भाजपा के नरेंद्र सिंह नगर निगम कार्यकारिणी के निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित, लगातार पांचवीं बार पार्टी प्रत्याशी का दबदबा बरकरार

SHARE:

 

बरेली। नगर निगम कार्यकारिणी के उपसभापति पद पर भाजपा ने एक बार फिर अपनी राजनीतिक ताकत का परचम लहराते हुए लगातार पांचवीं बार निर्विरोध जीत दर्ज की है। वार्ड 26 से भाजपा पार्षद नरेंद्र सिंह को कार्यकारिणी के उपसभापति पद पर निर्विरोध चुन लिया गया। खास बात यह रही कि विपक्ष की ओर से कोई नामांकन नहीं हुआ और समाजवादी पार्टी का सिर्फ एक पार्षद ही बैठक में पहुंचा।

बुधवार को महापौर डॉ. उमेश गौतम की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय में उपसभापति पद के चुनाव के लिए कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान केवल नरेंद्र सिंह ने ही अपना पर्चा दाखिल किया, जिसे भाजपा पार्षद सतीश कातिब ने अनुमोदित किया। नामांकन की समय सीमा तक किसी और प्रत्याशी के सामने न आने पर उन्हें निर्विरोध उपसभापति घोषित कर दिया गया।

कार्यकारिणी में कुल 12 सदस्य हैं, जिनमें 10 भाजपा के हैं जबकि दो पार्षद समाजवादी पार्टी से हैं। हालांकि, बैठक में सपा के केवल एक पार्षद गुलबशर उपस्थित रहे। चुनाव के बाद जैसे ही नरेंद्र सिंह के निर्वाचन की घोषणा हुई, कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें माला पहनाकर बधाई दी।

इस अवसर पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव, मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, अधिशासी अभियंता राजीव राठी, लेखाधिकारी अनुराग सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा, “यह गर्व की बात है कि लगातार पांचवीं बार हमारे प्रत्याशी के सामने किसी ने नामांकन नहीं किया। यह भाजपा की संगठनात्मक मजबूती और जनता के विश्वास का प्रमाण है।”

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!