बरेली, 20 सितंबर 2025।

सम्मेलन का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, पदाधिकारी, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी, सीए सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 वर्षों में बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास सुनिश्चित किया है, जिससे भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। उन्होंने जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि मोदी सरकार ने रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर लोककल्याण का कार्य किया है। उन्होंने किसानों, महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। गंगवार ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में गरीब, दलित, वंचित और व्यापारी वर्ग सभी को योजनाओं का लाभ मिला है।
वहीं, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने कहा कि संगठन का हर कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 21 और 22 सितंबर को फीनिक्स मॉल में प्रदर्शित की जाएगी।
सम्मेलन में सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।




