बीजेपी युवा नेता आपस में भिड़े , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा में भाजपाइयो के बीच गुटबाजी शुरू हो गयी है।जिसके चलते मामूली बात को लेकर दो युवा भाजपा नेताओं के बीच तनातनी हों गयी।एक भाजपा नेता विक्रम सिंह परमार की तहरीर पर पुलिस ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी के आरोप रिपोर्ट दर्ज की है।

कस्बा के मोहल्ला साहूकारा निवासी विक्रम सिंह परमार के द्वारा लिखायी गयी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्होंने अवैध मेडिकल, हॉस्पिटल,लैब पर कार्यवाही के लोए टीयूट किया था।जिसको लेकर कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी युवा जिला मीडिया प्रभारी विशेषज्ञ जतिन चौहान को नागवार लगा। जतिन चौहान ने कस्बा में कही पर विक्रम सिंह परमार को गाली गलौज और जान से मारने की बात कह दी।किसी ने उनकी ऑडियो बनाकर विक्रम सिंह परमार को भेज दी। इसको लेकर दोनो में तनातनी हो गयी।पुलिस ने विक्रम सिंह परमार की तहरीर पर जतिन चौहान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!