BJP को ओवैसी की जहां जरूरत पड़ती है वह चले जाते हैं, यही उनका इतिहास है: संजय राउत

SHARE:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी कल मुंबई के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. ओवैसी के आगमन से पहले राज्य की सियासत गर्म हो गई है. इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने ओवैसी पर एक बार फिर से गंभीर आरोप लगाया है.

असदुद्दीन ओवैसी का मुंबई दौरे को लेकर संजय राउत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जहां-जहां भाजपा को उनकी जरूरत पड़ती है ओवैसी वहां चले जाते हैं, ये उनका इतिहास है. भिवंडी में भी उनको बुलाया गया होगा. औवैसी हो या कोई और, अगर कोई हमारे राज्य में जहर फैलाने का काम करेगा तो भिवंडी के मुस्लिम भाई उनको समर्थन नहीं देंगे.

अनिल परब पर छापेमारी को लेकर भड़के राउत

कल प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता अनिल परब के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस मामले को लेकर राउत ने कहा था कि पूरे देश में केंद्रीय जांच एजेंसी की टाईमिंग हमें पता है. पश्चिम बंगाल, झारखंड या महाराष्ट्र कोई भी प्रेदश हो जब चुनाव आता है या जब किसी राज्य सरकार में अस्थिरता पैदा करनी हो तो ED और CBI को भेजा जाता है लेकिन महाराष्ट्र न झुकेगा न शिवसेना डरेगी.

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!