मुमताज अली
बरेली। थाना देवरनिया क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गांव इटोआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू और उनके दो बेटे 15 वर्षीय विशाल व 20 वर्षीय विवेक—की ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
परिजनों के अनुसार, पप्पू सुबह अपने दोनों बेटों के साथ बाइक से मजदूरी करने किच्छा जा रहे थे। जैसे ही वे गुड़वाडा गांव के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को मृतकों की पहचान उनकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर हुई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
एक साथ तीन मौतों की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी शीला का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि पप्पू के छह बच्चे थे, जिनमें से दो बेटों की जान इस हादसे में चली गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह घना कोहरा होने के कारण ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ। तीनों मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।




