शीशगढ़।दावत खाकर बाइक से गाँव लौट रहे ग्रामीण की बाइक सामने से आ रहे थ्री व्हीलर से टकरा गई।हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे दो बच्चे और थ्री व्हीलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक त्रिवेनी पुत्र बाबूराम उम्र लगभग 35 वर्ष ग्राम मानपुर के निवासी हैं।मृतक के भतीजे राजवीर ने बताया कि रविवार शाम लगभग 6 बजे उनके चाचा त्रिवेनी अपने दो बच्चों लवेश व मानवी के साथ बहेड़ी से दावत खाकर बाइक से गाँव लौट रहे थे।तभी बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर गाँव दौलत पुर के निकट सामने से आ रहे थ्री व्हीलर से उनकी बाइक टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार त्रिवेनी दोनों बच्चों सहित घायल हो गए उधर थ्री व्हीलर सवार भी घायल हो गया।सभी घायलों को इलाज को बरेली लाया गया।गंभीर रूप से घायल त्रिवेनी की रास्ते में मौत हो गई।बाकी दोनों बच्चों व थ्री व्हीलर सवार का बरेली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
