बरेली।शाही थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बब्लू पुत्र राममूर्ति निवासी धनेटा बलिया के रूप में हुई है।
बब्लू अपने डॉक्टर मित्र से मिलने मिर्जापुर जा रहे थे, तभी रास्ते में तेज रफ्तार ओमनी वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि बब्लू गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत जिला अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बब्लू की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे पत्नी गुड़िया और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना स्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों ने जब बब्लू का मृत शरीर देखा तो सभी का दिल दहल गया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद से ओमनी वैन चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है और घटना की जांच जारी है।
