Big News:रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे कर्नाटक के 7 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत , 

SHARE:

यूपी के बहराइच में एक बार फिर बड़ा हादसा देखने  मिला है | रविवार सुबह थाना मोतीपुर इलाके के नैनिहा मंडी के पास श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रक से भिड़ गई जिसमें 7 लोगों की मौत होने के साथ 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए  | बताया यह जा रहा है कि बस में सवार  कनार्टक के श्रद्धालु अयोध्या रामजन्मभूमि के दर्शन के लिए जा  रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया | हादसे के पीछे की वजह मौसम ख़राब होने के साथ मिनी बस का अनियंत्रित होकर ट्रक में घुसना बताया जा रहा है | घटना की जानकारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया | पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था करने के साथ मृतक श्रद्धालुओं के शव  को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया  है | पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक श्रद्धालुओं के परिवारों को देने की कोशिश शुरू कर दी है हालाँकि अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है हादसे के वक्त मिनी बस में कितने लोग सवार थे |
फरवरी में हुआ था बड़ा हादसा :
 

इसी वर्ष फरवरी माह में  बाराबंकी में ट्रक और बस की भिंडत में 9 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 24 से अधिक लोग घायल हो गए थे | यह हादसा देवा इलाके में बबुरी गांव के पास उस समय हुआ था जब एक गाय अचानक रोड़ पर आ गई जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक और डबल डेकर बस आपस में भिड़ गए , टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए | हादसे के वक्त   बस में करीब 65 -70 यात्री बस में सवार थे |  बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!