राहुल और तेजस्वी चला रहे नेगेटिव एजेंडा: भूपेंद्र सिंह चौधरी

SHARE:

बरेली । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “SIR प्रणाली” लागू की गई है, जो मतदाता सूची को पारदर्शी और सटीक बनाने की दिशा में अहम कदम है।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर पहले शोर मचाया, लेकिन जब SIR का ड्राफ्ट जारी हुआ, तब दोनों नेताओं की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह विपक्ष का नेगेटिव एजेंडा है, जो देश में भ्रम और अविश्वास का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग का यह कदम लोकतंत्र को मजबूत करने वाला है, क्योंकि इससे चुनाव प्रक्रिया और मतदाता सूची दोनों में पारदर्शिता आएगी।

भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार को बरेली सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि

“सपा शासनकाल में तालाबों पर कब्जे, गुंडागर्दी और अराजकता चरम पर थी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। योगी सरकार जनहित के कार्यों में पारदर्शिता और सख्ती के साथ आगे बढ़ रही है।”

 

उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश में विकास की रफ्तार को नई दिशा दी है, वहीं जिन एयरपोर्ट्स के संचालन में तकनीकी दिक्कतें आईं, उन्हें जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा।भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी ताकत हैं, और इसी क्रम में वह रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!