रानी अहिल्याबाई होलकर की जीवन यात्रा पर प्रदर्शनी का भूपेंद्र चौधरी ने किया उद्घाटन

SHARE:

 

बरेली। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा आईएमए हॉल में आयोजित माता रानी अहिल्याबाई होलकर की जीवन यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने किया।

 

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, सांसद छत्रपाल गंगवार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।

 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा 1988 से ही राम मंदिर निर्माण के संकल्प पर कार्य कर रही है और आज मंदिर बन चुका है। उन्होंने रानी अहिल्याबाई होलकर को धर्म, न्याय और राष्ट्रधर्म का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण कराया, बल्कि रामेश्वरम से लेकर कई तीर्थों का जीर्णोद्धार कर सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की।

जेपीएस राठौर ने अहिल्याबाई को भारतीय नारी शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए। सांसद छत्रपाल गंगवार और अन्य वक्ताओं ने भी उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।

कार्यक्रम के अंतर्गत एक विधानसभा सम्मेलन भी आयोजित हुआ, जिसमें भाजपा पदाधिकारियों, पार्षदों, मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अधीर सक्सेना ने कहा कि भाजपा बूथ स्तर तक महिलाओं को जागरूक कर अहिल्याबाई जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएगी।

भाजपा द्वारा 31 मई तक स्मृति अभियान चलाकर रानी अहिल्याबाई के योगदान को जनसाधारण तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!