बरेली ।भोजीपुरा पुलिस ने चोरी की वारदातों में वांछित चल रहे एक शातिर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई बुधवार सुबह 07:30 बजे के करीब की गई, जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी के पशु समेत कहीं भागने की फिराक में हैं। भोजीपुरा पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए संदिग्धों की घेराबंदी की। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, और उनमें से एक ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद उर्फ छोटे पुत्र इस्लाह निवासी मीरपुर बहलपुर, थाना बीसलपुर, जिला पीलीभीत के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से बरेली, पीलीभीत और आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।
उसने खुलासा किया कि चोरी के पशुओं को सस्ते दामों में पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली आदि जिलों में बेच देते थे।पुलिस ने घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी है। फरार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में भोजीपुरा पुलिस के अलावा बरेली और पीलीभीत पुलिस की संयुक्त टीम भी सक्रिय रही।
