फतेहगंज पश्चिमी में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, गूंजे भारत माता के जयकारे

SHARE:

 

राजकुमार,

फतेहगंज पश्चिमी।पहल गांव में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के प्रति सम्मान और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु गुरुवार को कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। देशभक्ति से ओतप्रोत इस यात्रा में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और तिरंगा लहराकर भारतीय सेना के पराक्रम को सलाम किया।

यात्रा का शुभारंभ विकास खंड कार्यालय से हुआ, जो मुख्य बाजार, लोधी नगर चौराहा, शाही रोड होते हुए पुनः लोधी नगर चौराहा पर समाप्त हुई। समापन पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई, जिसमें वक्ताओं ने देश की एकता, अखंडता और सेना की वीरता की प्रशंसा की।

तिरंगा यात्रा में हर समाज और वर्ग के लोग शामिल रहे। “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। लोगों ने हाथों में तिरंगे थामे देशप्रेम का ऐसा संदेश दिया जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

इस राष्ट्रभक्ति पूर्ण आयोजन में क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, जिला पंचायत सदस्य तेजेश्वरी सिंह, मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संजय चौहान, ओमेंद्र चौहान, आशीष अग्रवाल, मंजू कोरी, एक्स सूबेदार रामसिंह फौजी, सुनील सिंह फौजी, प्रेम पाल फौजी, सभासद प्रदीप गुप्ता, प्रेम कोरी, मोनू ठाकुर, मुदित प्रताप सिंह, सनी सिंह, प्रवण पांडेय, बब्लू, अंकेश समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

तिरंगा यात्रा ने न केवल देशभक्ति की अलख जगाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि भारतवासी हर संकट की घड़ी में सेना के साथ खड़े हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!