परचई के शिव मंदिर पर कांवडियों के सकुशल वापस आने पर हुआ भंडारा

SHARE:

शीशगढ़। गाँव परचई निवासी राज किशोर ने बताया हर वर्ष की भांति गांव से कांवड़िया हरिद्वार जल लेने जाते है। और गांव के सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करते है। सकुशल वापस पहुंचने पर भंडारे का आयोजन किया जाता है । उसी के उपलक्ष्य में आज पांच बजे से भंडारा शुरू हुआ है जो देर रात तक चलेगा।

 

भंडारे में गांव और आस पास के भक्त प्रसाद ग्रहण करते है। इस वर्ष गांव से दो जत्थे कांवड़ लेनेहरिद्वार गए थे। एक जत्था आज भंडारा करा रहा है। कल शनिवार को गांव के बीच बने शिव मन्दिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ईश्वरी प्रसाद शर्मा,चोखे लाल राजपूत (प्रधान पति), राजकिशोर कश्यप,महन्त खमानी राम राजपूत, विजेन्द्र दिवाकर, डोरी लाल पुजारी, सुजान सिंह राजपूत,हुकम सिंह मौर्या, पप्पू श्री वास्तव,राम लाल राठौर, सहित समस्त कांवड़िया और ग्राम वासी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!