सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भीड़, कराया भंडारा

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। सावन मास के दूसरे सोमवार को कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।

शाम तक शिवालयों में भक्त पहुंचते रहे और उन्होंने हर-हर बम-बम के जयकारों के साथ भगवान शंकर का जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक कर पूजन अर्चन किया।

वहीं शिवभक्तों ने इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया। सोमवार को मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ नजर आई। कस्बे के टोल प्लाजा स्थित कांवडियां मंन्दिर पर भक्तों ने विशेष रूप से शिवभक्तों ने शिवलिंग मे बेलपत्र, फल, फूल, भांग, धतुरा अर्पित कर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया।

 

इसके अलावा साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर, ठाकुरद्वारा मंदिर, बगिया वाला काली मंदिर, भिटौरा स्थित शिव मंदिर, गांव कुरतरा शिव मंदिर सहित कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के अन्य मंदिरों पर शिवभक्तों की भीड़ देखी गई।

 

महिलाओं ने भी भारी संख्या में आकर पूजा अर्चना की। मंदिर समिति के सदस्य व्यवस्था मे लगे रहे। कांवडियां मंदिर पर सभासद पति प्रेमकुमार कोरी, महंत गौरव श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, डॉ राजीव सहित अन्य शिवभक्तों के सहयोग से भंडारा कराया।

raj kumar
Author: raj kumar

Leave a Comment

error: Content is protected !!