बरेली । बरेली के आईवीआरआई रोड पर स्थित भाजपा नेता के रुद्र बाजार पर बीडीए ने अपना बुल्डोजर चला दिया । शनिवार दोपहर को बीडीए ने पुलिस अधिकारी को कॉल करके फोर्स की मांग की थी । फ़ोर्से मिलने के बाद बीडीए ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई ।
बीडीए का आरोप है कि रुद्र बाजार जो पूर्व में गुलजार मेंशन के नाम से जाना जाता था उसका नक्शा बीडीए से स्वीकृत नहीं था । इसी मामले में बीडीए वीसी से व्यापारियों ने मुलाकात की थी और अपना पक्ष रखा था ।इसी दौरान व्यापारियों की वीसी से कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद व्यापारी मेयर उमेश गौतम से मिलने चले गए थे।
भाजपा नेता हरीश गंगवार ने मीडिया को बताया कि
आईवीआरआई के सामने गुलजार मार्केट की बिल्डिंग हमने तीन साल पहले उन्होंने साढ़े छह करोड़ में खरीदी थी। उनका प्रयास था कि बीडीए से नक्शा स्वीकृत हो जाए।
नक्शा स्वीकृत नहीं हुआ तो उन्होंने बीडीए से कंपाउंडिंग की बात की। मगर, उसमें बीडीए ने तीन करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कहा। वह इतने रुपए जमा नहीं कर पाए। इसलिए ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हो गया।
