भाजपा नेता की मार्केट पर चला बीडीए का बुल्डोजर

SHARE:

बरेली । बरेली के आईवीआरआई रोड पर स्थित भाजपा नेता के रुद्र बाजार पर बीडीए ने अपना बुल्डोजर चला दिया । शनिवार दोपहर को बीडीए ने पुलिस अधिकारी को कॉल करके फोर्स की मांग की थी । फ़ोर्से मिलने के बाद बीडीए ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई ।

Advertisement

 

बीडीए का आरोप है कि रुद्र बाजार जो पूर्व में गुलजार मेंशन के नाम से जाना जाता था उसका नक्शा बीडीए से स्वीकृत नहीं था । इसी मामले में बीडीए वीसी से व्यापारियों ने मुलाकात की थी और अपना पक्ष रखा था ।इसी दौरान व्यापारियों की वीसी से कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद व्यापारी मेयर उमेश गौतम से मिलने चले गए थे।

 

 

भाजपा नेता हरीश गंगवार ने मीडिया को बताया कि
आईवीआरआई के सामने गुलजार मार्केट की बिल्डिंग हमने तीन साल पहले उन्होंने साढ़े छह करोड़ में खरीदी थी। उनका प्रयास था कि बीडीए से नक्शा स्वीकृत हो जाए।

 

नक्शा स्वीकृत नहीं हुआ तो उन्होंने बीडीए से कंपाउंडिंग की बात की। मगर, उसमें बीडीए ने तीन करोड़ रुपए जमा कराने के लिए कहा। वह इतने रुपए जमा नहीं कर पाए। इसलिए ध्वस्तीकरण का आदेश पारित हो गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!