बसपा ने शाहीन रजा खान को बनाया कैंट विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी

SHARE:

 बरेली । बसपा ने  आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अभी से अपने संगठन में हेरफेर शुरू कर दी है। इस कड़ी में बसपा ने शाहीन रजा खान उर्फ राजू शमीम को कैंट विधानसभा क्षेत्र का  प्रभारी बनाया है। जिलाध्यक्ष ओमकार कातिब ने बताया कि बसपा के कैडर वोट बैंक को समेटने और मुस्लिम मतदाताओं को साथ लेकर चलने के लिए अबकी बार प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
शाहीन बसपा के सक्रिय सदस्य रहे है ।उन्हें  पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने  कैंट विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया है। शाहीन को कैंट प्रभारी बनाने के बाद की खबर से उनके समर्थकों में खुशी है। उनके समर्थकों ने इस खुशी में जमकर मिठाई बांटी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!