बरेलवी क़यादत का ऐलान, मुस्लिम एजेंडा जारी

SHARE:

आला हज़रत के उर्स पर उलमा का बड़ा निर्णय, समाज सुधार व शिक्षा आंदोलन का बिगुल


📍 बरेली।आल इंडिया मुस्लिम जमात के तत्वावधान में ग्रांड मुफ्ती हाउस, सौदागरान में देशभर के उलमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुस्लिम समाज की बुराईयों पर चिंता जताते हुए देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया गया।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा—
“मुस्लिम समाज में दहेज़, दिखावा, फिजूलखर्ची और नशे जैसी बुराईयां गहरी जड़ें जमा चुकी हैं। अब समाज को जागरूक करना होगा, वरना नई नस्ल पिछड़ जाएगी।”


📚 शिक्षा सुधार पर फोकस

  • हर जिले में स्कूल-कॉलेज व टेक्निकल इंस्टीट्यूट खोलने की अपील।
  • IAS, IPS, PCS आदि सेवाओं के लिए मुफ़्त कोचिंग सेंटर शुरू होंगे।
  • मुस्लिम लड़कियों के लिए अलग स्कूल व कॉलेज स्थापित होंगे।

 शादियों में सुधार

  • दहेज़ की मांग और नुमाइश गैर-शरई घोषित।
  • बारात और वलीमे में खड़े होकर खाना सख्त गुनाह बताया गया।
  • शादी-ब्याह को आसान व कम खर्च वाला बनाने पर ज़ोर।

 नशा और फिजूलखर्ची पर रोक

  • नौजवानों में बढ़ते नशे को रोकने का आह्वान।
  • शादी, जलसे, जुलूस और उर्स में हो रही फिजूलखर्ची को खत्म करने की अपील।
  • समाज को असल इस्लाम (तौहीद, नमाज़, रोज़ा, हज, ज़कात) की तरफ लौटने का संदेश।

 राजनीति में बरेलवी नेतृत्व

  • अब हर जिले में बरेलवी क़यादत (लीडरशिप) को आगे बढ़ाया जाएगा।
  • राजनीति में दमदार नुमाइंदगी देकर समाज को उसका हक़ दिलाने का संकल्प।

खास बातें

  • हर जिले में समाज सुधार कमेटी का गठन।
  • दहेज़, दिखावा और खड़े होकर खाना — गैर-शरई
  • शिक्षा आंदोलन : स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल एजुकेशन व मुफ़्त कोचिंग।
  • लड़कियों के लिए अलग कॉलेज खोलने का प्रस्ताव।
  • नशा व फिजूलखर्ची खिलाफ़ अभियान
  • राजनीति में बरेलवी नेतृत्व को मज़बूत करने की तैयारी।

✒️ बैठक में मौलाना अब्दुल हमीद नूरी, हाफिज नूर अहमद अजहरी, हाजी नाजिम बेग, मौलाना मुजाहिद हुसैन, मौलाना फारूख रज़वी, मौलाना अकबर अली व शाहिद रज़वी समेत कई प्रमुख उलमा मौजूद रहे।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!