बरेली: इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में नगर निगम में तैनात महिला सफाई कर्मी की पति ने ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर का मुख्य दरवाजा बंद करके मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही मकान मालिक संतोष कश्यप की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना के पीछे पारिवारिक विवाद माना जा रहा है।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय दीपा उर्फ दीपमाला की शादी अशरफ खां छावनी निवासी बब्लू से हुई थी। बब्लू की पांच साल पहले मौत हो गई। बब्लू नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। इसके बाद दीपा की मृतक आश्रित में नौकरी लग गई। इस बीच वह मॉडल टाउन निवासी राजीव के संपर्क में आई और दोनों ने तीन साल पहले शादी कर ली। शादी के बाद 18 महीने तक दोनों सिद्धार्थनगर में किराए के मकान में रहे।
इसी दौरान राजीव ने पत्नी से तीन लाख रुपये उधारी के तौर पर यह कहकर लिए कि वह दिल्ली में कपड़े का व्यापार करेगा। रुपये लेने के बाद वह दिल्ली चला गया। सोमवार शाम सात बजे के करीब राजीव ने मकान मालिक को फोन किया और बताया कि किचन की लाइट नहीं जल रही है। इसके बाद वह कमरे पर पहुंचे। जहां आखिरी बार उन्होंने दीपा और राजीव को साथ देखा।
मंगलवार सुबह कमरे का दरवाजा खुला था, और दीपा की गला रेतकर हत्या की गई थी। जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम पकंज श्रीवास्तव, इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर साक्ष्य जुटाए। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
बिजली कर्मचारी के पहुंचने पर हुई घटना की जानकारी
सिद्धार्थ नगर मोहल्ले में सफाई कर्मचारी की हत्या की जानकारी उस समय हुई जब बिजली विभाग का कर्मचारी बिल बनाने के लिए उनके घर पहुंचा। उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। संदेह होने पर उसने पड़ोस के लोगों को बताया। उन्होंने घर में जाकर देखा तो कमरे में दीपा का लहूलुहान शव पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मौके से एक खून से सना ब्लेड मिला है।
एसपी सिटी मानुष पारीक के अनुसार महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। मकान मालिक की तहरीर पर महिला के पति के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गईं हैं।
