बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने मनाया शहादत दिवस , छात्र – छात्राओं को बताये भगतसिंह के विचार

SHARE:

बरेली । शहर की बरेली  ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने रविवार को  उपजा प्रेस क्लब में एक गोष्ठी आयोजित कर भगत सिंह के विचारों पर गहन चर्चा की कार्यक्रम की शुरूआत जोशीले तरानों से की गई । गोष्ठी की अध्यक्षता मुकेश सक्सेना ने की । महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा यह समय है युवाओं के संगठित संघर्ष का है।
यह समय है भगत सिंह के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का है ।उप महामंत्री गीता शांत ने अपनी विशेष शैली में भगत सिंह के विचारों को सही रूप से आगे बढ़ाने की जरूरत महसूस की उन्होंने कहा आज के दौर में जब पूंजीवाद और सांप्रदायिकता अपने चरम पर हैं, भगत सिंह के विचार और भी प्रासंगिक हो गए हैं।
उपाध्यक्ष ध्यान चन्द्र मौर्य ने युवाओं का आवाहन किया कि भगत सिंह के अरमानों का देश चाहिए तो उनके विचारों को अपनाना ही होगा।आज जब हम भगत सिंह की शहादत को याद कर रहे हैं, हमें यह प्रण लेना चाहिए कि हम उनके विचारों को केवल किताबों में कैद नहीं रहने देंगे हमें उन्हें अपने जीवन में उतारना होगा,हमें उनके सपनों के समाजवाद को वास्तविकता में बदलना होगा, जिसमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार सभी को मिले।कार्यक्रम का कुशल संचालन ललित चौधरी ने किया उन्होंने भगत सिंह की विचार धारा और उसके इतिहास को भी प्रस्तुत किया।
गोष्ठी में समाज सेवी  सुरेन्द्र सोनकर,ट्रेड यूनियंस लीडर्स अंचल अहरी अरविंद देव सेवक हरि शंकर,जीतेंद्र मिश्रा ,चरण सिंह यादव,अवतार सिंह,अरुण कुमार,कैलाश, फैसल,सलीम अहमद आदि ने विचार रखे,बाद में भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!