बरेली । माह जुलाई 2025 की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में बरेली ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व और टीम के सामूहिक प्रयास का नतीजा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय हर महीने प्रदेश के सभी जिलों के विकास और राजस्व कार्यों का मूल्यांकन करता है। ताज़ा रैंकिंग में बरेली ने विकास कार्यों में पहला, राजस्व में चौथा और ओवरऑल रैंकिंग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया।
अप्रैल 2025 में जिले की ओवरऑल रैंकिंग 14वें स्थान पर थी, लेकिन महज़ तीन महीने में लगातार मेहनत और बेहतर प्रबंधन से बरेली शीर्ष पर पहुंच गया।
जिलाधिकारी ने इस सफलता का श्रेय सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह टीम भावना के साथ काम करते हुए विकास और राजस्व कार्यक्रमों में गति बनाए रखी जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 37