बरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई – थाना भमौरा और सिरौली के उपनिरीक्षक सस्पेंड
Bareilly News।फरियादियों की शिकायतों को अनसुना करना और आमजन के साथ गलत व्यवहार करना बरेली में दो उपनिरीक्षकों को भारी पड़ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (SSP Bareilly) ने दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

पहला मामला : चोरी की एफआईआर दर्ज न करने पर कार्रवाई
थाना भमौरा क्षेत्र के एक आवेदक ने 7 सितम्बर की रात अपने जनसेवा केंद्र की दुकान का ताला टूटने और सामान व ₹12,000 नकद चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।लेकिन उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने न तो घटना की FIR दर्ज की और न ही कोई कानूनी कार्यवाही की। यहां तक कि जनसुनवाई में भी लापरवाही बरती गई।इस गंभीर चूक पर SSP बरेली ने धर्मेन्द्र सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।

दूसरा मामला : थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
थाना सिरौली में तैनात उपनिरीक्षक सतेन्द्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते और अनुचित व्यवहार करते दिखाई दिए।इस घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उन्हें भी तत्काल निलंबित कर दिया है।




