विद्युत व्यवस्था की बदहाली पर भड़का व्यापार मंडल, मांगे पूरी न होने पर बरेली बंद और आंदोलन की चेतावनी

SHARE:

 

बरेली । नाथ नगरी बरेली में इन दिनों बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी है, जिससे आम उपभोक्ता, व्यापारी और उद्यमी सभी वर्गों में भारी रोष है। व्यापार मंडल बरेली ने शहर में फैल रही बिजली संबंधी अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्य अभियंता, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को एक पत्र जारी करते हुए 10 दिनों में समस्याओं के समाधान की मांग की है। मांगें पूरी न होने की स्थिति में बरेली बंद और उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

व्यापार मंडल ने आरोप लगाया है कि ट्रांसफार्मर फुंकना, तार टूटना, बार-बार शटडाउन, और बिजली कटौती जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोई जवाबदेही नहीं रह गई है और वर्टिकल व्यवस्था पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

व्यापार मंडल ने कुल 13 बिंदुओं में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से ट्रांसफॉर्मर फुंकने के कारण, शटडाउन व्यवस्था की पारदर्शिता, संविदा कर्मियों की मनमानी, विजिलेंस विभाग में भ्रष्टाचार, अंडरग्राउंड केबलिंग के बावजूद बार-बार बिजली कटौती, स्मार्ट सिटी के कार्यों में अनियमितताएं, और भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाने के आरोप शामिल हैं।

मंडल का आरोप है कि विभागीय अफसर संगठित तरीके से सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जिससे न केवल उपभोक्ता परेशान हैं बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।

व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हर दिन एक भ्रष्टाचार उजागर कर उसे अखबारों में प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद पूरे शहर में व्यापारियों और नागरिकों को संगठित कर विद्युत विभाग के विरुद्ध जोरदार आंदोलन चलाया जाएगा।

मांग की गई है कि विभाग अपने स्तर पर इन शिकायतों की जांच कर समाधान करे, ट्रांसफार्मर में हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराए, शटडाउन पर अंकुश लगाया जाए, और पूर्व की भांति व्यापारी संगठनों के साथ साप्ताहिक या पाक्षिक बैठक व्यवस्था को फिर से शुरू किया जाए।

घेराव और ज्ञापन देने में शामिल प्रमुख लोग:
प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया, संजीव चांदना, दर्शन लाल भाटिया, प्रकाश आयलानी, मनमोहन सब्बरवाल, गुलशन सभरवाल, त्रिलोकी नाथ गुप्ता, विपिन गुप्ता, मुकेश अग्रवाल (मथुरा), प्रवीण गोयल, शिरीष गुप्ता, ईशान सक्सेना (इशू), दिलीप गुप्ता, ईशान गुप्ता, रवि अरोड़ा, अनिल गुप्ता, लकी मोगा, श्याम मिठवानी, मथुरा प्रसाद, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील शर्मा समेत कई व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!