बरेली: पाकिस्तान के खिलाफ बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया विरोध

SHARE:

राजकुमार/सुमित शर्मा

Advertisement

 बरेली जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। यह विरोध प्रदर्शन उस आतंकवादी हमले के विरोध में किया गया, जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ था। इस हमले में कई निर्दोष लोग घायल हुए थे, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता भारी संख्या में एकत्रित हुए। पहले उन्होंने भजन-कीर्तन कर श्रद्धांजलि दी और उसके बाद पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी शुरू की। “पाकिस्तान मुर्दाबाद” और “आतंकवाद का अंत हो” जैसे नारों से शहर का वातावरण गूंज उठा। इसके पश्चात कार्यकर्ताओं ने बरेली के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया।

 

बजरंग दल के जिला संयोजक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। जब तक सरकार उसके खिलाफ कठोर कदम नहीं उठाएगी, तब तक ऐसे हमले रुकने वाले नहीं हैं।” उन्होंने सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कूटनीतिक और सैन्य कार्रवाई की मांग की।

इस प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस बल मौके पर तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की और प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने की अनुमति दी।

यह प्रदर्शन देशभर में बढ़ते राष्ट्रवादी आक्रोश और पाकिस्तान के खिलाफ जनभावनाओं का प्रतीक माना जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!