Bareilly news: बरेली में 30 अप्रैल को होगा 10 मिनट का ब्लैकआउट ,जानिए यह खबर

SHARE:

बरेली। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा  राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि दुश्मन राष्ट्र के हवाई हमलों से अपने क्षेत्र के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान तथा जनमानस को सुरक्षित रखने हेतु ब्लैक आउट का अभ्यास  किया जाता है, इसी क्रम में माननीय कैबिनेट मंत्री  धर्मपाल सिंह जी के निर्देश के क्रम में बरेली में आईवीआरआई एवं उसके आसपास क्षेत्र में ब्लैकआउट का अभ्यास प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से सटे आई.वी.आर.आई कैम्पस तथा सामने वाली रोड डेलापीर मोड़ से इज्जतनगर ओवर ब्रिज तक 30 अप्रैल को रात 11 बजे से 11ः10 बजे (10 मिनट) तक ब्लैक आउट होगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के समय इज्जतनगर के आस पास अंधेरा रहेगा और सायरन भी बजेगा। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के समय स्ट्रीट लाइट और प्रतिबंधित क्षेत्र की लाइटें भी बंद कराई जाएंगी और लोगों से घरों के बाहर माचिस व लाइट का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि मोबाइल और फ्लैश लाइट का इस्तेमाल भी न किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रकाश प्रतिबन्ध (सड़क व घरों में) आई.वी.आर.आई कैम्पस, आस-पास का क्षेत्र में, ब्लैक आउट के समय नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक चिहिन्त स्थानों व गलियों में सायरन के साथ डियूटीरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक टीम लीडर के निर्देशन में कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान एयर फोर्स द्वारा हवाई भ्रमण किया जाना भी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि ऑल क्लियर के उपरांत काल्पनिक हवाई हमले से बचाव का अभ्यास भी आयोजित किए जाएंगे।
————————–

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!