Bareilly News:यौमे दुरूद कार्यक्रम में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाने के मामले में मुकदमा दर्ज ,

SHARE:

 इस्लामियां ग्राउंड में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया ,

यौमे दुरूद के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटा था हुजूम ,

 

बरेली | आईएमसी के यौमे दुरूद  प्रोग्राम में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है | बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजकों ने कार्यक्रम में 1500 लोगों के शामिल होने की बात कहकर अनुमति ली थी लेकिन भीड़ बड़ी संख्या में आ गई  | इस सम्बन्ध में मजिस्ट्रेट ने संज्ञान लेते हुए कोतवाली में आयोजकों के खिलाफ एक तहरीर दी है | कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की तहरीर पर आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज  कर लिया हैं | बता दें कि आईएमसी ने  यौमे दुरूद का कार्यक्रम करके देश के अमन चैन  कायम रहने के लिए दुआ मांगी थी | वही कार्यक्रम में सरकार से  भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की भी मांग की थी |
एसएसपी रोहित सजवाण में बताया कि कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की तहरीर पर अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाने के आरोप में  आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है | इसमें नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी | एसएसपी के अनुसार कार्यक्रम के लिए दो लोगों ने अनुमति मांगी थी उन पर कार्रवाई की जाएगी |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!