Bareilly News:पत्नी पर आशिक के साथ मिलकर  पति की हत्या करने का लगा आरोप !  पुलिस मामले की जाँच में जुटी ,

SHARE:

 

बरेली | सुभाषनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला पर अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बताया यह भी जा रहा है कि महिला पहले भी किसी व्यक्ति के साथ दो बार घर से फरार हो चुकी है | जानकारी के मुताबिक मृतक पेशे से टैक्सी ड्राइवर था | बीती रात मृतक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई |

मृतक के  परिवार वालों ने मृतक की  पत्नी और प्रेमी पर  हत्या करने का आरोप लगाया है |  घटना की जानकारी होने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी ली | पुलिस के मुताबिक थाना सुभाष नगर की बीडीए कालोनी के पास वैष्णो धाम कालोनी में किराये पर रहने बाले 40 बर्षीय संजय गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता मूल निवासी थाना कोतवाली के मोहल्ला मेमरान का  निवासी था|  वह  6 माह से वैष्णो धाम कालोनी में किराये पर रहकर अपना मकान बनवा रहा था ।

म्रतक संजय गुप्ता के भाईयों का आरोप  है कि संजय गुप्ता की पत्नी ज्योति  के एक व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध थे । वह अपने प्रेमी के साथ दो बार घर से जा चुकी है | संजय गुप्ता की पत्नी ज्योति ने प्रेमी  के साथ मिलकर अपने पति की  हत्या की है । संजय गुप्ता के दो लड़की और एक लड़का है। म्रतक के परिजनों ने  थाना सुभाष नगर में  हत्या की तहरीर दी है |  वही मृतक के परिजनों ने यह बताया कि 2 जून 2022 को रात्री दो बजे संजय की  पत्नी  ज्योति ने फोन करके बताया कि संजय की हालत खराब है यह उठ नहीं रहे है इस सूचना पर में बदायू रोड वैष्णौधाम स्थित मकान पर आये  तो देखा कि संजय का शव मृत अवस्था में तख्त पर पड़ा हुआ है । उसके शरीर पर जगह जगह चोट के निशान है | उसे  शक है कि संजय की हत्या उसकी पत्नी  ने अपने साथी के साथ मिलकर की है ।

 

 

एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 से पुलिस को सूचना मिली | सूचना पर पहुंची पुलिस को शव तख़्त पर पड़ा मिला | मृतक एक शरीर में चोट के गहरे निशान थे | मृतक के परिजनों ने थाना सुभाषनगर पर एक तहरीर दी गई | तहरीर में बताया गया कि मृतक की पत्नी और उसके एक साथी द्वारा घटना को किया गया है | पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है | शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  है | आगे की कार्रवाही पीएम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!