मुमताज
बरेली। देवरनिया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक ही दिन में बहन और भाई दोनों की मौत हो गई। बहन की मौत से गमगीन परिवार में उस वक्त कोहराम मच गया जब भांजे ने मामूली कहासुनी में अपने ही मामा की हंसिए से हत्या कर दी।

घटना देवरनिया क्षेत्र के मोहल्ला शाहबाद की है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी सोमपाल की मां 26 अक्टूबर को आग से झुलस गई थीं। कई दिनों तक इलाज चलने के बाद शनिवार को महिला की मौत हो गई। परिवार में मातम पसरा हुआ था और शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया जा रहा था।
इसी बीच मृतका के भाई मोतीराम और कढेराम बहन के निधन की खबर सुनकर देवरनिया पहुंचे। बताया जाता है कि इसी दौरान भांजे सोमपाल और मामा मोतीराम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मामा ने भांजे को डंडे से मार दिया।
गुस्से में तिलमिलाए सोमपाल ने घर में रखा हंसिया उठाकर मामा पर कई वार कर दिए। मामा मोतीराम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त परिवार बहन का शव अंतिम संस्कार के लिए तैयार कर रहा था, लेकिन देखते ही देखते घर में दूसरा शव भी सामने आ गया।
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई कढेराम की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भांजे सोमपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। एक ही परिवार में कुछ ही घंटों के भीतर दो मौतों से पूरे इलाके में मातम छा गया है।एसपी
ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि देवरनिया थाना क्षेत्र के शाहबाद कस्बे से सूचना मिली कि सोमपाल नाम के एक व्यक्ति ने अपने मामा की गुस्से में आकर हंसिया मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है । सोमपाल की मां की मौत आग से झुलस जाने के चलते अस्पताल में मौत हुई थी। घटना के संबंध में। पुलिस की कार्रवाई जारी है।




