परिजन बोले— बेटे का शव भारत भेजा जाए
बरेली । विदेश में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा बरेली का एक होनहार छात्र जॉर्जिया में एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। देवरनियां क्षेत्र के रहपुरा गनीमत गांव के एमबीबीएस छात्र मोहम्मद सफ़वान मंगलवार सुबह यूनिवर्सिटी के बाहर पहाड़ी इलाके में दोस्तों के साथ घूमने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर पड़े, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सफ़वान जॉर्जिया की सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ यूरोप में एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र थे। उन्होंने 2021 में यूक्रेन में पढ़ाई शुरू की थी, लेकिन रूस–यूक्रेन युद्ध के कारण पढ़ाई बाधित होने पर उन्हें जॉर्जिया शिफ्ट होना पड़ा। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और गांव में मातम छा गया।
मृतक के पिता इरफान अहमद, जो रिटायर्ड दरोगा हैं, बेटे की मौत से बेहद टूट चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने उसे डॉक्टर बनते देखने का सपना देखा था, लेकिन सब खत्म हो गया। दो बहनों के बाद सफ़वान घर का तीसरा और सबसे जिम्मेदार बेटा था। छोटा भाई मुआज़, जो हाल ही में जॉर्जिया से लौटा है, सदमे में है।
परिवार की सबसे बड़ी चिंता अब सफ़वान का पार्थिव शरीर भारत लाना है। दस्तावेजी औपचारिकताओं के कारण प्रक्रिया में देरी हो रही है। परिजनों ने केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास से अपील की है कि शव को जल्द से जल्द भारत भेजने की व्यवस्था कराई जाए, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।गांव रहपुरा गनीमत में गम का माहौल है और लोग यही कह रहे हैं कि जिस बेटे पर घर की उम्मीदें टिकी थीं, वही अचानक चला गया।




