बरेली जिले में प्रशासनिक सख्ती का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने खुद आम मरीज का रूप धारण कर जिला अस्पताल की व्यवस्था की असल तस्वीर देखने की ठानी। चेहरे पर मास्क लगाए और बिना किसी सरकारी तामझाम के डीएम ने अपनी गाड़ी अस्पताल के बाहर खड़ी की और पैदल ही अस्पताल के भीतर प्रवेश किया।
उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी आम नागरिक के भेष में अस्पताल में दाखिल हुए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने आम मरीजों की तरह एक रुपए का पर्चा बनवाया और दवा काउंटर पर जाकर दवाएं भी लीं। इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और अस्पताल की वास्तविक स्थिति को परखा।
लंबे समय तक अस्पताल परिसर में घूमते रहे डीएम और उनके साथ के अधिकारी को पहचान ही नहीं पाया अस्पताल का स्टाफ। जैसे ही चिकित्सा अधिकारियों को हकीकत का अंदाजा हुआ, पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया।
जिलाधिकारी की यह औचक कार्रवाई अस्पताल प्रबंधन की तैयारियों और स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को उजागर करने वाली रही।
