बरेली। बरेली की अदालत ने तीन साल पुराने सनसनीखेज हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए दो सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों आरोपियों पर 20-20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न देने की स्थिति में उन्हें अतिरिक्त छह माह की सजा भुगतनी होगी।

यह मामला 22 नवंबर 2022 का है, जब थाना बारादरी क्षेत्र के गंगापुर में दोपहर करीब ढाई बजे सुरजीत गोला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अभियोजन के मुताबिक, मृतक ने अभियुक्तों के पिता गया प्रसाद के लिए अपशब्द कहे थे। इसी बात से नाराज होकर दोनों भाइयों—राहुल उर्फ अप्पा और दीपक—ने पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए हत्या की योजना बनाई।
घटना दिनदहाड़े हुई और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वारदात पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो मुकदमे में मुख्य साक्ष्य बना।
अदालत में जज कुमार गौरव के कोर्ट में अभियोजन पक्ष की ओर से 12 गवाह पेश किए। गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अदालत ने दोनों अभियुक्तों को दोषी करार दिया।
अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में भय और असुरक्षा का वातावरण पैदा करती हैं। इसलिए कठोर सजा देकर कानून का संदेश देना आवश्यक है।
