बरेली: कार बचाने के चक्कर में प्लाई बोर्ड भरा ट्रक पलटा, हाईवे जाम

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी (बरेली)

लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी इलाके में  पेट्रोल पंप के समीप एक कार बचाने के चक्कर में प्लाई बोर्ड भरा ट्रक पलट गया। रोड पर तख्ते रोड पर प्लाई बोर्ड फैलने से हाईवे जाम हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक और परिचालक केबिन में फंस गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर इलाज के लिए भिजवा दिया।

ट्रक चालक नदीम ने बताया की वह मुजफ्फरनगर से प्लाई बोर्ड लेकर बरेली होते हुए पश्चिमी बंगाल जा रहा था। बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी इलाके में पहुंचने पर उनके आगे चल रही कार का चालक फोन पर वार्ता कर रहा था। तभी उसने अचानक कार रोक दी। कार को बचाने के चक्कर में चालक ने ट्रक में तेज ब्रेक लगा दिए, जिससे कार तो बच गई। मगर ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया।

ट्रक पलटने से उसमें भरे प्लाईबोर्ड नेशनल हाईवे पर फैल गए, जिससे एक तरफ का हाईवे जाम हो गया। इससे कुछ ही देर में वाहनों की ्लंरबी कतारें लग गई।जिसके बाद पुलिस ने दोनों साइड का यातयात एकल दिशा से गुजार कर वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना किया।दोपहर बाद क्रेनो की मदद से ट्रक साइड कर पूर्णतया यातयात व्यवस्था दुरुस्त हुई।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!