अवैध निर्माण पर सख्ती जारी, वाजिद बेग के बारात घर पर बुलडोजर कार्रवाई

SHARE:

बरेली । प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में मौलाना तौकीर रजा के करीबी बताए जा रहे वाजिद बेग के बारात घर पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्रवाई इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी इलाके में की जा रही है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं, ताकि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रहे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, वाजिद बेग पर मौलाना तौकीर रजा को बरेली हिंसा के दौरान सहयोग देने का आरोप है। इसी सिलसिले में इससे पहले भी मौलाना तौकीर रजा के अन्य करीबियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की जा चुकी है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी व्यक्ति से जुड़ा हो।

पूर्व में भी बरेली में इसी तरह की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल चुकी है। कुछ समय पहले मोहम्मद आरिफ और सपा नेता सरफराज के शादी हॉल पर भी प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था। उस दौरान भी जांच में शादी हॉल को बिना मानचित्र स्वीकृति और नियमों के खिलाफ बने होने की पुष्टि हुई थी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया था कि नोटिस के बावजूद निर्माण को वैध नहीं कराया गया, जिसके बाद कार्रवाई करनी पड़ी। इन कार्रवाइयों से शहरभर में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया था।
मौजूदा कार्रवाई को लेकर बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के सचिव दीपक कुमार ने बताया कि नियमों के विरुद्ध बने निर्माणों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को भी नियमों से ऊपर नहीं माना जाएगा। प्रशासन की सख्ती को कानून-व्यवस्था और शहरी नियोजन को दुरुस्त करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!