बरेली -ब्रेकिंग
बरेली। पूर्व मेयर आईएस तोमर को मिला जीप चुनाव चिन्ह, आज से शुरू होगा धुंआधार चुनाव प्रचार , पार्टी कार्यालय पर तेज हुई कार्यकर्ताओं की गतिविधियां , पूर्व आईएस तोमर के समर्थक चुनाव चिन्ह मिलते हुए सक्रिय, सपा मेयर पद पर पूर्व मेयर आईएस तोमर को कर रही है सपोर्ट, सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना निर्दलीय प्रत्याशी आईएस तोमर के समर्थन में ले चुके अपना पर्चा वापस,भाजपा मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम और आईएस तोमर के बीच होगा मेयर पद के लिए कड़ा मुकाबला होने की संभावना,

इनपुट बरेली

Author: newsvoxindia
Post Views: 23