एएनटीएफ ने तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को दबोचा

SHARE:

बरेली। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) बरेली यूनिट ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मीरगंज-बरेली मार्ग पर रामपुर हाईवे स्थित हुरहुरी मोड़ के पास की गई।
एएनटीएफ टीम ने आरोपियों के कब्जे से 52.500 किलोग्राम एसीटिक एनहाइड्राइड और 640 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।

 

बरामद नशीले पदार्थों और केमिकल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही एक इनोवा कार, तीन मोबाइल फोन और 1,03,520 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपी बदायूं और बरेली जनपद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नशा तस्करी से जुड़े एक संगठित नेटवर्क की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बरामद माल की सप्लाई आसपास के जिलों में की जानी थी।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि इस मामले में थाना मीरगंज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।
एएनटीएफ की इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!