CM युवा उद्यमी योजना में बरेली को प्रदेश में बड़ी उपलब्धि, हासिल की पांचवीं रैंक

SHARE:

 

बरेली। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत प्रदेशभर में पांचवीं रैंक हासिल कर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। इस योजना के अंतर्गत 737 युवाओं को रोजगार शुरू करने हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया है, जो जिले के उद्यमिता विकास की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

इस उपलब्धि के मद्देनज़र बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि शेष बचे आवेदनों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित किया जाए, ताकि जनपद की रैंक और बेहतर हो सके।

जिलाधिकारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृति के लिए लंबित 905 आवेदनों और वितरण के लिए लंबित 489 आवेदनों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। साथ ही, उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि बैंकवार कैम्प लगाकर ऋण वितरण की प्रक्रिया तेज की जाए।

इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक को 10 अगस्त तक कम से कम 200 आवेदकों को ऋण वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। यह योजना गरीब और जरूरतमंद युवाओं को आर्थिक सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार का अहम प्रयास है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वेंडर्स द्वारा लाए गए किसी भी आवेदन को बिना कारण अस्वीकृत न किया जाए और सभी को नियमों के तहत लाभान्वित किया जाए।

बैठक में उपायुक्त उद्योग विकास यादव, एलडीएम वी.के. अरोड़ा, डीआरडीए के परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर सहित सभी बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!