बरेली में ट्रक चोरों से मुठभेड़: गोली लगने से एक बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार, दिल्ली से चुराया गया ट्रक बरामद

SHARE:

अनुज सक्सेना

Advertisement

बरेली। बारादरी पुलिस ने बीती रात ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए ट्रक चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया, जबकि उसके दो साथी मौके पर ही दबोच लिए गए। आरोपियों के पास से चोरी किया गया ट्रक, हथियार और चाबियों का गुच्छा बरामद हुआ है।

 

चोरी के ट्रक को बेचने जा रहे थे बदमाश

प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी को 25-26 अप्रैल की रात सूचना मिली कि कुछ अपराधी चोरी किया गया ट्रक भरतौल रोड पर बेचने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर जब उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी रहीम उर्फ बाबू उर्फ बट्टा, निवासी इस्लामनगर, बदायूं, को गोली लग गई।

घायल रहीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उसके दो साथी सहजान पुत्र साहिदसाकिब पुत्र इदरीश, दोनों निवासी सहसवान, बदायूं, को मौके से गिरफ्तार किया गया।

हथियार और ट्रक समेत कई सामान बरामद

मौके से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक कैंटर ट्रक (नं0 DL1GE0610), और चाबियों का एक गुच्छा बरामद किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी पर मु.अ.सं. 413/25 धारा 109(1)/317(2)/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे सड़क किनारे खड़े ट्रकों को चाबियों के ज़रिये खोलकर चोरी करते हैं। बरामद ट्रक को भी उन्होंने दिल्ली से चोरी किया था और अब बेचने की तैयारी में थे। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास और अन्य घटनाओं में संलिप्तता की जांच कर रही है।

पुलिस टीम को सराहना

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निम्न अधिकारी व जवान शामिल रहे:

  • श्री धनन्जय कुमार पाण्डेय (प्रभारी निरीक्षक)
  • उ0नि0 श्री जगत सिंह
  • उ0नि0 श्री कुशलपाल सिंह
  • उ0नि0 श्री सनी चौधरी
  • हे0कां0 आशीष कुमार
  • कां0 सिद्धान्त चौधरी
  • कां0 अवनीश कुमार
  • कां0 मनोज कुमार

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!