शीशगढ़। शारदीय नवरात्र के नौवे दिन कस्बा व देहात क्षेत्र के मानपुर,बल्ली,बूँची,मलसा खेड़ा,बंजरिया,बीसलपुर,टांडा छंगा आदि गाँवो में माँ सिद्दीदात्री का विधि विधान से पूजन के बाद घरों व मंदिरों में हवन कराए गए। हवन पूजन के बाद कन्याओ को भोज कराकर नौ दिनों तक माँ का उपवास रखने वाले भक्तों ने भोजन ग्रहण कर उपवास खोला।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18