बरेली। एमजीएम इंटर कॉलेज, बहेड़ी में कार्यरत शिक्षक रजनीश गंगवार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनकी कविता को लेकर उपजे विवाद के बीच अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में शिक्षक ने स्पष्ट किया कि उनकी मंशा कभी किसी धर्म या सरकार की भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। उन्होंने कहा, “मैं न तो धर्म विरोधी हूं और न ही सरकार विरोधी। मैं सरकार का समर्थक हूं और भविष्य में मुझसे इस तरह की कोई गलती नहीं होगी। अगर मेरी कविता से किसी की भावना आहत हुई है, तो मैं क्षमा चाहता हूं। मेरा उद्देश्य केवल छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करना था।”
शिक्षक की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ लोग इसे आत्मचिंतन और पश्चाताप की स्वाभाविक अभिव्यक्ति मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि उन्होंने दबाव में आकर माफी मांगी है।
फिलहाल इस मामले में प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शिक्षक के खिलाफ दर्ज केस में अब आगे क्या रुख अपनाया जाता है।
