बहेड़ी। बहेड़ी क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश, पुत्र लाखन सिंह, निवासी गांव सुट्यीया, लंबे समय से ट्रक ड्राइवर का काम कर रहा था। वह पिछले चार वर्षों से चौघरी ओमवीर सिंह के यहां ट्रक चलाने का कार्य करता था। रविवार को मुकेश का शव बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की। वहीं शव की पहचान होने के बाद जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि मुकेश की हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दावा किया है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर बहेड़ी ने बताया कि ड्राइवर का शव बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है ड्राइवर को पीटा गया जिससे मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है। साथ ही आरोपों की जांच शुरू भी कर दी है।




