मुमताज अली
बहेड़ी (बरेली)। शाहजी अल्शिफा हॉस्पिटल को शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित की अगुवाई में सील कर दिया गया। यह कार्रवाई अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद की गई है।
बताया जा रहा है कि देवीपुरा निवासी किशन लाल की पुत्री शांति अस्पताल में इलाज के लिए लाई गई थी, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक तसलीम उर्फ भूरा पर झोलाछाप होने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना के बाद अस्पताल को बंद कर दिया गया था, लेकिन कुछ दिन बाद दोबारा खोलने की सूचना मिली। इस पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित ने मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।
डॉ. अमित ने बताया कि यह अस्पताल बिना मान्यता के संचालित हो रहा था। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले भी बरेली में तुलसी नर्सिंग होम को अवैध संचालन के चलते सील किया जा चुका है।
