बदायूं: दिनदहाड़े इस्लामनगर इलाके में शराब सेल्समैन से नकदी लूट ले गए बदमाश

SHARE:

बदायूं जनपद के थाना इस्लामनगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश दिनदहाड़े शराब सेल्समैन से 82 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इसका पता लगने पर पुलिस में खलबली मच गई। सीओ और थाना प्रभारी ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद देर शाम तक पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी रही।

बदायूं जिले में बिसौली कस्बे के मोहल्ला कटरा निवासी दीपू पुत्र निरंजन थाना इस्लामनगर क्षेत्र में स्थित एक शराब की दुकान पर सेल्समैन हैं। वह शराब कारोबारी के कार्यालय में 82 हजार 723 रुपये देने के लिए बाइक पर बिसौली जा रहे थे। तभी करनपुर-बिसौलेी मार्ग पर उघैती थाना क्षेत्र के गांव गदगांव के पास पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर दीपू को रोक लिया। बाइक रुकते ही बदमाशों ने दीपू पर असलाह तान दिया।

इसका विरोध करने पर बदमाशों दीपू की पिटाई कर दी और रुपयों समेत बैग लूटकर फरार हो गए। उधर से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। सेल्समैन ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।

दिनदहाड़े लूट की सूचना मिलते ही सीओ बिल्सी संजीव कुमार और उघैती थाना प्रभारी कमलेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे और सेल्समैन से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों का हुलिया पूछा और कुछ राहगीरों से भी पूछताछा की। मार्ग लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराए। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौका मुआयना किया गया। मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!