Badaun News:पुलिस की कार्यशैली से नाराज व्यक्ति ने एसएसपी कार्यालय के सामने लगाई आग ,मचा हड़कंप 

SHARE:

बदायूं |   थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के  के रसूलपुर गांव में खेत में आग लगाने की सुनवाई न  होने से  परेशान  और दरोगा द्वारा प्रताड़ित करने पर एक व्यक्ति ने SSP कार्यालय के सामने आग लगाई, हड़कंप मचा। आनन-फानन में पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बुधवार को बदायूं के एसएसपी कार्यालय के सामने रसूलपुर गांव के रहने वाले किशनपाल ने तेल छिड़ककर आग लगा ली जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस की सहायता से आग से झुलसे व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित व्यक्ति के लड़के अमरजीत ने बताया कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के रसूलपुर गांव में उसके खेत में आग लगा दी थी उन्होंने थाने में तहरीर थी जिसकी जांच दरोगा कर रहा था लेकिन दरोगा द्वारा पीड़ित पक्ष को ही प्रताड़ित कर रहा था और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट की और झूठी विवेचना कर रहे थे और उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे थे जिस कारण पीड़ित व्यक्ति किशन पाल  ने एसएसपी कार्यालय के सामने आग लगा ली। मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!