बदायूं : गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों का मिश्रित पल्लवित करती है। माफिया गुंडे लुच्चे लफंगे बहू बेटियों को छेड़ने वाले, प्लाट मकान दुकान पर कब्जा करने वाले, बदायूं में भी आपको याद होगा समाजवादी सरकार में प्लाट मकान दुकान कुछ बचा नहीं होगा। आप लिखे होंगे यह उनकी पार्टी है और मैं दावे के साथ कहता हूं हमने उन्हें 14 में परास्त किया, 17 में परास्त किया 19 में उनकी हैसियत बताई। 35 साल बाद 2022 में दोबारा भाजपा की सरकार बनी। समाजवादी पार्टी अब डिलीट हो चुकी है और आपसी कलह से जूझ रही है। समाजवादी पार्टी डूबता हुआ जहाज है और आने वाले समय में हासिये से भी नीचे चली जाएगी।
वीडियो में देखिये यह बयान

Author: newsvoxindia
Post Views: 21