Badaun News: गैंगस्टर आरोपी नजमुल की सम्पत्ति पर चला बुल्डोजर ,

SHARE:

 

बदायूं में गैंगस्टर का आरोपी नजमुल ने अवैध  रूप से अब्दुल्ला मार्केट और कांप्लेक्स को बनाया था । जिसे  प्रशासन ने जेसीबी मशीन से आज ध्वस्त कर दिया । पुलिस ने गैंगस्टर की 1. 60 लाख की संपत्ति को ध्वस्त किया ।  वही प्रशासन ने 29 करोड़ की अवैध  संपति को कुर्क भी किया है  ।

बदायूं के  सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर मार्केट पर गैंगस्टर नजमुल की 1.60 लाख की संपत्ति को प्रशासन ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। नजमुल की गैंगस्टर लगा था । जिसपर 29 करोड़ रूपये की संपत्ति को कुर्क किया था ।  आज घंटाघर मार्केट पर स्थित अब्दुल्लाह मार्केट और कांप्लेक्स को प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन से धवस्त कर दिया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा।
सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं  अमित कुमार  ने बताया कि  गैंगस्टर का आरोपी नजमुल ने अवैध  रूप से अब्दुल्ला मार्केट और कांप्लेक्स को बनाया था । जिसे  प्रशासन ने जेसीबी मशीन से आज ध्वस्त कर दिया । पुलिस ने गैंगस्टर की 1. 60 लाख की संपत्ति को  भी ध्वस्त किया है  ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!