बदायूं: घर से बुलाकर लेकर गए युवक की हत्या, पांच लोगों पर नामजद रिपोर्ट

SHARE:

बदायूं, एनवीआई रिपोर्टर

पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। उसकी लाश गांव के बाहर खेत में पड़ी मिली। मृतक के भाई ने गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं।

यह घटना जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव जयपालपुर में हुई। यहां निवासी जयदीप पुत्र समरपाल ने दातागंज कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर के अनुसार सोमवार 28 जुलाई की शाम करीब सात बजे उनका भाई प्रदीप और मां घर में मौजूद थे। तभी गांव के श्यामू पुत्र गणपत सिंह, सुभाष पुत्र जगतपाल कश्यप, जमुना पुत्र करन सिंह, सुधीर पुत्र गनपत सिंह, शेरू पुत्र करन सिंह उनके घर पहुंचे और उनके भाई प्रदीप को बुलाकर ले जाने लगे। मां ने काम पूछा तो आरोपियों ने केवल इतना कहा कि बस अभी छोड़ जाएंगे।

आरोप है कि मां के मना करने के बावजूद आरोपी प्रदीप को अपने साथ ले गए। इसके बाद प्रदीप काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार वालों को उसकी चिंता हुई। इंतजार करने के बाद परिजनों ने प्रदीप की खोजबीन शुरू कर दी। तभी गांव के कुछ लोगों ने बताया गया कि प्रदीप की हत्या कर दी गई है, और उसकी लाश गांव के बाहर पश्चिम दिशा में खेत में पड़ी है। इसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे।

इस बीच गांव के लोगों ने घटना की सूचना दातागंज पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई जयदीप ने आरोपी श्यामू पुत्र गणपत सिंह, सुभाष पुत्र जगतपाल कश्यप, जमुना पुत्र करन सिंह, सुधीर पुत्र गनपत सिंह, शेरू पुत्र करन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी घर से फरार हैं। दातागंज पुलिस ने मामले की छानबीन करने के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!