बी फार्मा  के छात्र के ऊपर रंजिश के चलते हमला 

SHARE:

बरेली। मां को दवा दिलाने जा रहे युवक पर चार -पांच लोगों नें हमला कर दिया। जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।  थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बीडीए कॉलोनी इंद्रापुरम करगैना निवासी निवासी शिवम मिश्रा पुत्र छोटेलाल बी फार्मा का छात्र हैं युवक एक निजी अस्पताल में जॉब करता है।शनिवार की सुबह युवक अपनी मां रामादेवी के साथ मोटरसाइकिल से दवा दिलाने अस्पताल जा रहा था।

 

 

 

शिवम के मुताबिक सुभाष नगर निवासी संजीव पाल से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है आज सुबह संजीव पाल चार अन्य युवकों के साथ सुभाष नगर की गली नंबर दस पर रोक लिया और लोहे की रॉड और तमंचा की बट मारी शिवम मिश्रा घायल हो गया घायल ने थाना सुभाष नगर थाना में तहरीर दी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!