गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में मनाया गया भूजल सप्ताह, जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

SHARE:

 

बहेड़ी (बरेली)।गन्ना उत्पादक महाविद्यालय, बहेड़ी में शासन के निर्देशानुसार 16 से 22 जुलाई तक “भूजल सप्ताह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें व्याख्यानमाला, निबंध प्रतियोगिता और जल संरक्षण पर संवाद प्रमुख रहे।

समापन दिवस पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भूजल हमारे जीवन का आधार है, और इसका अंधाधुंध दोहन गंभीर संकट को जन्म दे रहा है। उन्होंने जल के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण पर जोर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कृषि संकाय के समन्वयक डॉ. चंद्रशेखर कुमार के व्याख्यान से हुई, जिसमें उन्होंने जल संरक्षण की पारंपरिक और आधुनिक विधियों की जानकारी दी। इसके बाद हिंदी विभाग के असि. प्रो. डॉ. योगेन्द्र यादव ने जल प्रदूषण की समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। डॉ. राकेश शर्मा ने जल-जंगल के महत्व को रेखांकित किया और इनके संरक्षण के उपाय साझा किए।

“जल संरक्षण: चुनौतियां एवं समाधान” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अरविंद सिंह (षष्ठ सेमेस्टर) ने प्रथम, आदित्य यादव (द्वितीय सेमेस्टर) ने द्वितीय तथा तेज प्रकाश (षष्ठ सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डॉ. हरिनंदन कुशवाहा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जल को जीवन का मूल आधार बताया। कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स अधिकारी श्री विनीत श्रीवास्तव, श्रीमती प्रेमवती, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!