भोजीपुरा। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर बुधवार को बरेली–नैनीताल स्टेट हाईवे स्थित दोहना टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करना रहा।
बरेली–नैनीताल हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन में आयोजित इस पहल के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया, जिसमें टोल कर्मियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों ने भी लाभ उठाया। बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
कार्यक्रम में ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर विनीत शर्मा, थाना प्रभारी भोजीपुरा राजीव कुमार, टीएसआई पूजा मालिक तथा एसएसआई तेजपाल सिंह मौजूद रहे।
अधिकारियों ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियम केवल कानून का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि जीवन रक्षा का माध्यम हैं। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट को रोजमर्रा की आदत बनाने पर जोर दिया।जागरूकता अभियान के दौरान टीएसआई विनीत शर्मा और टीएसआई पूजा मालिक द्वारा टोल कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। इसके साथ ही नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्ती भी बरती गई।
बिना हेलमेट वाहन चला रहे दो दोपहिया चालकों के मौके पर चालान कर यह संदेश दिया गया कि सुरक्षा नियमों से समझौता किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार, ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में जिम्मेदार यातायात व्यवहार विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।



