मामूली बात पर युवकों पर हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

SHARE:

 

बरेली। किला थाना क्षेत्र में शनिवार  रात दो पक्षों में कहासुनी में तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । इसके बाद परिजनों ने तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जिसमें एक युवक आईसीयू में भर्ती है जबकि एक युवक की हालत ठीक देखते हुए डॉक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दी है। साथ ही एक अन्य युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।वहीं किला पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी  ली है।

 

पीड़ित ने  मोहल्ले में चल रही पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की धमकी और हमले का आरोप लगाया है। घटना शनिवार रात करीब 10:30 बजे की है जब युवक घर का सामान लेकर लौट रहा था। तभी रास्ते में पड़ोसी युवक से हुई मामूली बातचीत अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई।

 

इस घटना में दबंगों में दोनों युवकों पर ईट पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें राहिल और अराफात , ईशान नाम के युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । पीड़ित इबाद समसी पुत्र जफर समसी, निवासी गढ़ी चौकी, ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 19 जुलाई की रात जब वह फूटा दरवाजा से सामान लेकर लौट रहा था, तभी मोहल्ले का ही निवासी शहबाज पुत्र पोली, निवासी मनिहारों वाली गली सामने से आ गया। इसी दौरान  पीड़ित ने उसे परिचित समझकर सलाम किया, लेकिन शहबाज ने अचानक आकर उसके मुंह पर थप्पड़ मार दिया।

 

इसी दौरान पीड़ित का भाई और उसके कुछ दोस्त भी वहां पहुंचे। जब उन्हें पूरी बात बताई गई तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद शहबाज अपने साथियों अहसन, मिजान और 4–5 अन्य युवकों को बुला लाया। सभी ने मिलकर पीड़ित और उसके भाई को बुरी तरह पीटा। पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने ईंटों से हमला किया, जिससे खून बहने लगा।

इतना ही नहीं, आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि “अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।” पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

 

वहीं किला पुलिस ने बताया कि  घटना ले संबंध में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं परिजन का यह भी आरोप है  कि  भाजपा नेत्री की दखल के चलते पुलिस गंभीर मामले को भी हल्के में ले रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!