बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 36वीं वार्षिक अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता शनिवार (13 सितंबर 2025) को एसआरएमएस रिद्धिमा में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय था “सोशल मीडिया के प्रयोग की न्यूनतम सीमा होनी चाहिए”। इसमें 19 स्कूलों के 38 विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी राय रखी।

पक्ष में एसआर इंटरनेशनल के अथर्व अग्रवाल प्रथम, द गुरु स्कूल की वर्तिका गुप्ता द्वितीय और जीआरएम दोहरा रोड की वैष्णवी सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। विपक्ष में द गुरु स्कूल की कृतिका गंगवार प्रथम, जीआरएम दोहरा रोड की अपर्णा मिश्रा द्वितीय और एसआर इंटरनेशनल की सांची कोहली तृतीय स्थान पर रहीं।

निर्णायक मंडल ने विजेताओं की घोषणा कर पुरस्कार प्रदान किए। पक्ष में दूसरा और विपक्ष में पहला स्थान हासिल करने पर द गुरु स्कूल को बेस्ट कॉलेज घोषित किया गया, जिसे चल वैजयंती पुरस्कार 2 अक्टूबर को श्रद्धांजलि दिवस समारोह में दिया जाएगा।




